जानिए भगवान शिव पूजा सावन महीने में कैसे करनी चाहिए

0
405

जानिए भगवान शिव की पूजा सावन महीने में किस प्रकार से की जाती है  l Know how lord shiva is worshiped in the month of savan.

सावन के महीने में भगवान् शिव की पूजा का बहुत महत्व होता हैं l भगवान् शिव के भग्तजन सावन के महीने में शिव की पूजा करने के लिए काफी उलझन में रहते है तथा यह भग्तजनों के दिमाक में रहता है कि पूजा कैसे करे या कैसे न करे l
भगवान् शिव के भगतों को यदि मालूम हो की राशि के अनुसार भगवान् भोलेनाथ को क्या अर्पित करना चाहिए तो कोई भी भग्तजन इस विधि को पूर्णरूप से अपनाकर भगववान शिव को प्रसन्न कर सकता है l

अब हम जानते हैं कि किस राशि के भग्तजनों को भगवान् शिव पर क्या अर्पित करना चाहिए l Now we know what the hapless ones should be offered to lord shiva.

जानिए भगवान शिव पूजा सावन महीने में कैसे करनी चाहिए

  1. मेष राशि – मेष राशि वाले भग्तजनों के लिए यह कार्य अतिउत्तम है गाय के दूध में शहद मिलकर भगवान् शिवजी पर चढ़ाए या फिर जल में गुड़ मिलकर भी भगवान् शिवजी का अभिषेक कर सकते हैं तथा लाल फूल भी भगवान् शिव को अर्पित करे l
  2. वृष रशि – इस राशि के भग्तजन ॐ नमः शिवाय मन्त्र का जाप करें तथा कच्चा दूध वह दही से भगवान् शिव का अभिषेक करें l ऐसा करने से भगवान् शिव प्रसन्न हो जाएगें तथा इस राशि के भग्तों को लाभ की प्राप्ति अवश्य होगी l
  3. मिथुन राशि – मिथुन राशि के भग्तजनों को ताजे फलों के रस से भगवान् शिव का अभिषेक करना चाहिए तथा लाल रंग के फूल अन्यथा गुलाब के फूल को भी भगवान् शिव को अर्पित करना चाहिए l
  4. कर्क राशि – कर्क राशि वाले भग्तों को दूध में शक्कर मिलकर भगवान् शिव को अर्पित करे l ऐसा करने से आपका स्वभाव भी ठीक हो जाएगा तथा आपका मन भी शांत हो जाएगा और आकड़े के फूल भी अर्पित करें तथा कर्क राखी वाले भगतों को रूद्र अक्ष का पाठ भी करना लाभदायक होता हैं l
  5. सिंह राशि –  सिंह राशि कर्क राशि वाले भग्तों को गुड़ तथा जल से भगवान् शिव का अभिषेक करे तथा गुड़ व् चावल से खीर बनाकर भगवान् शिव को अर्पित करे और साथ में मदार के फूल भी चड़ाए l
  6. कन्या राखी – कन्या राशि वाले भग्तों को भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस करें l साथ में शिवलिंग पर बेलपत्र , बेल, धतूरा तथा भांग भी चढ़ा सकते हैं l कन्या राशि राशि वाले भग्तजन शिव चालीसा का पाठ भी करें l ऐसा करने से शिव भगतो को लाभ की प्राप्ति होगी
  7. तुला राशि – इस राशि के भग्तजन ॐ नम शिवाय मन्त्र का जाप करे तथा दूध, दही, माखन को भगवान् शिव पर अर्पित करें l अगर तुला वाले व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहे है तो उन्हें ये उपाय जरूर करने चाहिए जिससे भगवान् शिव को प्रसन्न करके लाभदायक फल प्राप्त हो सके l
  8. धनु राशि – धनु राशि वाले भग्तजन हल्दी या फिर लाल चन्दन मिलकर भगवान् शिव का अभिषेक करे तथा भगवान् शिव को चने का आटा मिश्री से मिठाई तैयार करके भोग लगाए तथा पीले गेंदे के फूलों को भगवान् शिव को अर्पित करें l
  9. मकर राशि – मकर राशि वाले भग्तजनों को नारियल के पानी से भगवान् शिव का अभिषेक विशेष फल देता है l उड़द की दाल की मिठाई बनाकर शिव को भोग लगाए तथा नील कमल के फूलों को भो भगवान् शिव को अर्पित करें l
  10. कुम्भ राशि – कुम्भ राशि के भगतों को तिल के तेल से भगवान् शिव का अभिषेक करें तथा उड़द की दाल की मिठाई बनाकर भगवान् शिव को भोग लगाएं l नीले फूल भी भगवान् शिव को अर्पित करें l ऐसा करने से व्यापार में आ रही बधाएँ दूर हो जाएगी l
  11. मीन राशि – मीन राशि वाले लोगो को गन्ने के रस में बादाम तथा शहद मिलाकर भगवान् शिव का अभिषेक करें तथा पिले रंग के फूल व् पीले फल भी भगवान् शिव को अर्पित करें l
  12. वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वाले भग्तजनों शहद से भगवान् शिव का अभिषेक करें व् साथ में लाल फूल भी भगवान् शिव को अर्पित करें l वृश्चिक वाले लोगों के द्वारा लाल फूल अर्पित करने से भगवान् शिव प्रसन्न होते हैं l

जानिए सावन महीने में ही शिव की पूजा का विशेष महत्व क्यों हैं